
उज्जैन। जीवाजीगंज पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखाने के लिए क्षेत्र में पैदल घुमाकर जुलूस निकाला। साथ ही चौराहों पर कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई।
बदमाशों ने पीएचई कर्मचारी से की थी मारपीट
नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में अवैध नल कनेक्शन काटने की मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान मंगलवार को जूना सोमवारिया क्षेत्र में नल कनेक्शन काटने की बात को लेकर 3 बदमाशों ने पीएचई कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके चलते पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
#उज्जैन : #जीवाजीगंज_पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में पैदल घुमाया। चौराहों पर कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई।@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VJ9FlGIyDv
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 17, 2023
पुलिस ने बदमाशों को सिखाया सबक
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए जूना सोमवार क्षेत्र में उन्हें पैदल घुमाया और कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ 22 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
(इनपुट- संदीप पांडला)