इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाला, सरेआम लगवाई उठक-बैठक; देखें VIDEO

उज्जैन। जीवाजीगंज पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखाने के लिए क्षेत्र में पैदल घुमाकर जुलूस निकाला। साथ ही चौराहों पर कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई।

बदमाशों ने पीएचई कर्मचारी से की थी मारपीट

नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में अवैध नल कनेक्शन काटने की मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान मंगलवार को जूना सोमवारिया क्षेत्र में नल कनेक्शन काटने की बात को लेकर 3 बदमाशों ने पीएचई कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके चलते पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बदमाशों को सिखाया सबक

थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए जूना सोमवार क्षेत्र में उन्हें पैदल घुमाया और कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ 22 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button