
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां दिन है। सदन में बुधवार को पुरानी पेंशन पर हंगामा हो गया। पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- कर्मचारियों पर अन्याय कर रही है सरकार, कर्मचारियों की मांग सरकर क्यों नहीं सुन रही है। हमारी सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन लागू करेंगे।
प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।
कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम यह निर्णय करेंगे : कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि हर सरकार कर्मचारियों से चलती है और अगर कर्मचारियों के साथ अन्याय हो भी रहा है तो कैसे सरकार चलेगी। अभी हमारे साथी सज्जन वर्मा जी ने साफ स्पष्ट साधारण प्रश्न पूछा कि पुरानी पेंशन क्या सरकार लागू करेगी तो वित्त मंत्री ने कहा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
#भोपाल : #पुरानी_पेंशन लागू करने की मांग पर #सदन में #कांग्रेस का हंगामा। पूर्व सीएम #कमलनाथ बोले- कर्मचारियों पर अन्याय कर रही है #सरकार, कर्मचारियों की मांग सरकर क्यों नहीं सुन रही है, हमारी सरकार बनेगी तो हम पुरानी #पेंशन लागू करेंगे।@OfficeOfKNath @sajjanvermaINC @INCIndia… https://t.co/zWYq2NZ4qI pic.twitter.com/TW3MtIEqpx
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023
यह घोर अन्याय है…! हमारे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ हमारी बड़ी साधारण मांग है कि पुरानी पेंशन लागू की जाए। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम आवश्यक यह निर्णय करेंगे। आज सरकार ने सदन में स्पष्ट कर दिया कि पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गोविंद सिंह ने पूछा कि क्या सप्लीमेंट्री बजट में आप इसे लाएंगे तो वह भी वित्त मंत्री ने साफ मना कर दिया।
अध्यक्ष को विशेषाधिकार प्राप्त है : नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अशासकीय संकल्प मूलरूप से तो शुक्रवार को आते हैं। अध्यक्ष को विशेषाधिकार प्राप्त है, वह जब चाहें तब ले सकते हैं।
#अशासकीय_संकल्प मूलरूप से तो शुक्रवार को आते हैं। #अध्यक्ष को विशेषाधिकार प्राप्त है, वह जब चाहें तब ले सकते हैं : #नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (म.प्र.)@drnarottammisra @Girish_gautammp @BJP4MP#MPBudgetSession2023 @MPVidhanSabha#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Na0s1SP1gD
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023
दोबारा से बिल्डिंग स्वीकृत कर दी : विधायक संजय यादव
कांग्रेस के विधायक संजय यादव ने कहा, मैंने बरगी में एक अस्पताल बनवाया था, मैं स्वास्थ्य मंत्री से पद और उपकरण मांग रहा था। इन्होंने एक साल में उपकरण दे दिए, लेकिन उपकरण कहां हैं पता नहीं। फिर दोबारा से बिल्डिंग स्वीकृत कर दी। यह भी नहीं समझ पा रहे कि वहां बिल्डिंग पहले ही बन चुकी है। एक साल से वहां ताला लगा हुआ है। कह रहे हैं कि फाइल कैबिनेट में गई है। लेकिन, उसकी कॉपी हमारे पास नहीं है। यह स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित जवाब दिया है।
मैंने #बरगी में एक #अस्पताल बनवाया था, मैं #स्वास्थ्य_मंत्री से पद और उपकरण मांग रहा था। इन्होंने एक साल में उपकरण दे दिए, लेकिन उपकरण कहां हैं पता नहीं। फिर दोबारा से बिल्डिंग स्वीकृत कर दी। यह भी नहीं समझ पा रहे कि वहां बिल्डिंग पहले ही बन चुकी है। एक साल से वहां ताला लगा हुआ… https://t.co/UslEI9Elq6 pic.twitter.com/GwOPWM2geC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023
कांग्रेस समय सठिया गई है : कमल पटेल
भाजपा विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, कांग्रेस इस समय सठिया गई है, अनर्गल और असत्य आरोप लगाती है। जैसे ही ओले गिरे और बारिश हुई हमने तत्काल सर्वे के आदेश दे दिए। सर्वे चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार हम तत्काल मुआवजा भी देंगे। बीमा कंपनी को भी निर्देशित किया है, एक महीने के अंदर बीमा भी दिलाएंगे।
#कांग्रेस इस समय सठिया गई है, अनर्गल और असत्य आरोप लगाती है। जैसे ही ओले गिरे और बारिश हुई हमने तत्काल #सर्वे के आदेश दे दिए। सर्वे चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार हम तत्काल #मुआवजा भी देंगे। बीमा कंपनी को भी निर्देशित किया है, एक महीने के अंदर बीमा भी दिलाएंगे : #कमल_पटेल,… https://t.co/2RvipZrsq1 pic.twitter.com/3vNzonZoxT
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023
किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने देंगे : सज्जन वर्मा
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, मेरा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी से तारांकित प्रश्न है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि इस तरह लागू करने की कोई योजना हमारे यहां विचाराधीन नहीं है। लेकिन, हम ओल्ड पेंशन स्कीम पर विचार कर रहे हैं, किसी भी कर्मचारी भाई-बहन का अहित नहीं होने देंगे। आज इस विषय पर विधानसभा में बहस होगी, बीजेपी का झूठ सामने आएगा।
मेरा वित्त मंत्री #जगदीश_देवड़ा जी से तारांकित प्रश्न है कि #ओल्ड_पेंशन_स्कीम लागू करेंगे क्या ? उन्होंने कहा कि इस तरह लागू करने की कोई योजना हमारे यहां विचाराधीन नहीं है। लेकिन हम ओल्ड पेंशन स्कीम पर विचार कर रहे हैं, किसी भी कर्मचारी भाई-बहन का अहित नहीं होने देंगे। आज इस विषय… https://t.co/CC6hVbOq4j pic.twitter.com/Ap1ja4JeJm
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023