राष्ट्रीय

रामपुर : शादी में जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा ?

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां शादी में जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, अजीम नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर हादसा हुआ। मुरादाबाद के डिलारी के रेटा माफी गांव के लोग कार से शादी समारोह में जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा कर पेड़ में घुस गई। बताया जा रहा है कि कार में 11 लोग सवार थे।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कार के परखच्चे उड़े

हादसे में बिजली का खंभा और पेड़ दोनों टूट गए जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार  विनीत (21) पुत्र बृजेश सक्सेना, राकेश (52) पुत्र कर्ण सिंह, कृष (17) पुत्र वीरेंद्र सिंह, विवेक चौहान (22) पुत्र सोपाल, सौरभ (25) पुत्र विक्रम और आकाश सक्सेना (24) पुत्र हरिओम की मौत हो गई। वहीं हादसे में चालक बिट्टू, अनमोल, संजय, चिंटू और गुल्लू घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : ‘मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं’

संबंधित खबरें...

Back to top button