
धार। जिले के मनावर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किय़ा है। मनावर के बाकानेर गांव में अवाध तौर पर इन हथियारों का निर्माण हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर जब छापा मारा गया तो यहां हथियारों का जखीरा देखकर पुलिस का अमला भी दंग रह गया। इस केस में पुलिस ने हथिय़ार का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ के जरिए अवैध हथियार खरीदनें वालों की भी जानकारी जुटा रही है।
घर के पीछे बनी झोपड़ी में बना रहा था बंदूकें
पुलिस जब जांच के लिए इस तस्कर के घर पहुंची तो घर के भीतर से कुछ भी नहीं मिला, तभी पुलिस ने घर के पिछले हिस्से में बनी एक झोपड़ी (टापरी) की तलाशी ली। यहां से पुलिस को 12 बोर के 4 देसी कट्टे, पांच पिस्टल, 12 बोर के 2 जिंदा कारतूस और एक अधबनी देसी पिस्टल के साथ ही अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी मिले। पुलिस ने तत्काल पप्पू सिंह सिकलीगर नाम के इस आरोपी को हिरासत में लेते हुए हथियारों और उपकरणों को जब्त कर लिया। बरामद किए गए अवैध हथियारों की कीमत 2 लाख 36 हजार रूपए है।
https://x.com/psamachar1/status/1804151889153388681
अब कनेक्शन तलाश रही पुलिस
एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार के अनुसार पप्पू सिंह सिकलीगर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पप्पू से पूछताछ में जुटी है ताकि हथियार निर्माण के साथ इसे खरीदने वालों से जुड़े लोगों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस का दावा है कि अवैध हथियारों का ये कारखाना लंबे समय से चल रहा था और इसमें बने अवैध हथियार देश भर में अलग-अलग जगहों पर अपराधियों को सप्लाई किए गए हैं। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि पप्पू खुद भी कई बार देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर हथियार बेच चुका है।
(इनपुट – कैलाश मुकाती वीआईपी)
ये भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर समेत 4 शहरों में GST के छापे, रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही टीमें