अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सऊदी एयरलाइंस के विमान में लगी आग, पाकिस्तान के पेशावर में इमरजेंसी लैंडिंग, 10 घायल

इस्लामाबाद। रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के A 330-300 विमान में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते समय आग लग गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी सभी 276 यात्रियों और 21 क्रू मेंबर्स को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए निकाला सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।

लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते देखा

पाकिस्तानी मीडिया ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान में आग लग गई। सीएए के प्रवक्ता के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान के उतरते समय उसके बायीं ओर के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते हुए देखा। इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू सर्विस को भी सूचना किया गया।

https://x.com/psamachar1/status/1811384485100847285

लैंडिंग गियर में लगी आग को बुझाया

एयर ट्रैफिक ने बयान में कहा है कि घटनास्थल पर पहुंचकर सीएए के अग्निशमन वाहन ‘लैंडिंग गियर’ में लगी आग को बुझाने में सफल रहे। प्रवक्ता ने कहा, “दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की और लैंडिंग गियर में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे विमान एक बड़ी दुर्घटना से बच गया।”

276 यात्रियों और 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला

सीएए ने बताया “सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को एक विशेष फिसल पट्टी (इन्फ्लेटेबल स्लाइड) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।” पेशावर एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट चालू है और सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें- साझा वार्ता में पीएम मोदी का आतंकवाद पर प्रहार, द्विपक्षीय सहयोग पर भी दिया जोर

संबंधित खबरें...

Back to top button