नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर उड़ी सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है, इसके साथ ही एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की करेंसी मिली है। दोनों ही भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इसके बाद अब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पहले भी हुई घुसपैठ की कोशिश
इससे पहले रविवार को भी उड़ी सेक्टर के गोहलन में एक संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। जब सुरक्षाबलों ने उसे ललकारा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया था। इससे कुछ दिन पहले भी हथलंगा जंगल क्षेत्र में 3 आतंकियों को ढेर किया गया था, जो घुसपैठ कर दाखिल हुए थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था। वहीं 18 सितंबर को भी उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश की गई थी जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम बनाया था।