भोपालमध्य प्रदेश

सलकनपुर मंदिर में चोरी मामला : पुलिस ने जारी की 2 आरोपियों की तस्वीर; 50 हजार का इनाम घोषित

सीहोर जिले स्थित प्रसिद्ध विजयासन देवी धाम सलकनपुर में लाखों की चोरी मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 चोरों के फोटो जारी किए हैं। पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने 3 नंबर जारी करते हुए नकाबपोश चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं।

मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे 2 नकाबपोश चोर

सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 नकाबपोश चोरों ने मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसे। वे 6 बोरियां नकदी की लेकर भागे थे। 2 बोरियां मिल गई हैं। मंगलवार की सुबह 4.30 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के गेट पर पहुंचे, तो स्ट्रांग रूम और पिछले गेट का ताला टूटा देखा। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तत्काल मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।

सीहोर एसपी ने इनको किया सस्पेंड

सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में मंदिर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर सीहोर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सीहोर एसपी ने 18वीं वाहनी के पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक लाल सिंह सहित 4 आरक्षक आलोक सिंह भदोरिया, गौरव गुर्जर, श्याम सिंह मरकाम और पुष्पराज शर्मा को सस्पेंड किया है।

पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी मामले में गिरी गाज, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जानें क्या है मामला

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा 4 बजे मंदिर से फोन आया। बता दें कि इस समय तक मंदिर में व्यवस्थापक और पुजारी गण सुबह पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। तभी उन्होंने वहां देखा कि मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर नोटों की एक बोरी रखी है। जिसे देखकर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत मुझे फोन किया। मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आदमी मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम से नोटों की चार बोरी ले जाते दिखे। जिसमें से एक बोरी वो शायद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही छोड़ गए। वहीं एक बोरी रोपवे के पास भी मिली है।

ये भी पढ़ें: सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी, नोटों से भरी बोरियां उठाकर ले गए चोर

एक-एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपए

महेश उपाध्याय ने बताया कि कितना कैश था, यह रिकॉर्ड में है। लेकिन, फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा ले गए। उन्होंने बताया कि हम एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपए रखते हैं। यदि चोर दो बोरी और कुछ और कैश ले गए हैं तो करीब चार से पांच लाख रुपए चोर ले जा पाए हैं। वहीं, स्ट्रॉन्गरूम के बाहर कटे फटे नोट की बोरी भी हम रखते हैं। उसमें से भी कुछ बोरी कम हैं। हिसाब मिलाने पर सही आंकड़ा सामने आएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button