भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज प्रदेश के बच्‍चों से करेंगे ‘पढ़ाई पे चर्चा’, PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बाद किया ऐलान

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और अभिभावकों से वर्चुअल संवाद किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज भी वर्चुअली जुड़े। सीएम ने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब नया सत्र प्रारंभ होगा, तो मैं अपने बेटे-बेटियों से ‘पढ़ाई पे चर्चा’ करूंगा।

ये भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting : अब 15 अप्रैल तक ऋण चुका सकेंगे प्रदेश के किसान, वॉट्सएप पर मिलेगी खसरे की नकल

अब ‘पढ़ाई पे चर्चा’ करेंगे: सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीटी नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज ने स्‍कूल में मौजूद बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा को लेकर बच्‍चों का जिस तरह उत्‍साहवर्धन किया है, उसके बाद उनके लिए कुछ कहना बाकी नहीं रह गया है। इसलिए अब वह ‘परीक्षा पे चर्चा’ नहीं, बल्‍कि ‘पढ़ाई पे चर्चा’ करेंगे, जब स्‍कूलों में नया सत्र शुरू होगा। बता दें कि सीएम शिवराज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बाद बच्‍चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने वाले थे, लेकिन उनका यह कार्यक्रम निरस्‍त हो गया।

बच्चों की दुविधाओं का किया समाधान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई परीक्षा पर चर्चा सचमुच में अद्भुत थी। यह न केवल बच्चों के लिए बल्कि अभिभावकों, अध्यापकों और हम सब के लिए भी सुनकर आत्मसात करने वाली और सीखने वाली थी। प्रधानमंत्री जी ने लगभग ढाई घंटे तक बच्चों की सब तरह की जिज्ञासा और दुविधाओं का सरल तरीके से समाधान किया। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर भी हमें दिशा दिखाई है। सचमुच में वह रियल लीडर हैं। यह चर्चा केवल विद्यार्थियों ही नहीं, बल्कि अभिभावकों, अध्यापकों और हम सभी के लिए प्रेरणादायी थी। दिशा दिखाने वाली थी। प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद!

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button