
इंदौर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा के आगे रहने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रसन्नता जताई और इसे जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत जुड़ाव का परिणाम बताया।
देश का मिजाज बदल रहा : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। सीएम ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने पिछले तीन लोकसभा चुनाव और हरियाणा व महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सिलसिलेवार जीत का जिक्र करते हुए कहा कि देश का मिजाज बदल रहा है।
टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार
सीएम ने कहा, ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग, छोटी मानसिकता के लोगों और देश को वर्षों से गुमराह करने वाले सारे तत्वों की लगातार चुनावी हार हो रही है।” उन्होंने कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव’ अलायंस (इंडिया) पर हमला बोलते हुए कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह किया था, लेकिन अब यह गठजोड़ तिनकों की तरह बिखर चुका है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आत्ममंथन करना चाहिए और यह मान लेना चाहिए कि देश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है।
सीएम बोले- आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर उन्होंने लिखा- ”आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली…
3 Comments