
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा को 10 माह पुराने एक अपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा पर 10 महीने पुराने धारा-326 के मामले में छह आरोपियों के साथ उनका भी नाम शामिल था, जिसमें से अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सुंदर लाल इस मामले में फरार चल रहे थे।
निकाय चुनाव में खुलेआम किया प्रचार
जानकारी के मुताबिक, सुंदर लाल विश्वकर्मा नगर पालिका परिषद के चुनाव में भी खुलेआम अपना चुनाव-प्रचार करते रहे और बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने पार्षद का चुनाव भी जीता। लेकिन, नगर परिषद अध्यक्ष बनने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- दमोह में तीन लोगों की हत्या से फैली सनसनी, जानें पूरा मामला
इन धाराओं में मामला दर्ज
नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा पर धारा- 294, 323, 325 और 326 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें पांच अन्य आरोपी भी थे, जिनकी जमानत हो चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष बनने के बाद सुंदरलाल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय शासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। आज अचानक पथरिया पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।