
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी फतह के टिप्स लेकर सभी राज्यों के बूथ कार्यकर्ता मैदानी मोर्चे के लिए रवाना हो गए हैं। इन कार्यकर्ताओं को अपनी जवाबदारी वाले क्षेत्र के बूथों पर सक्रिय दूसरे दलों के नेता कार्यकर्ताओं से मेलजो ल बढ़ाने के अलावा क्षेत्र के मठ-मंदिरों की सूची बनाने को भी कहा गया है। ये सभी 22 बिंदुओं पर एक सप्ताह तक काम करेंगे। मप्र में 1082 मंडलों पर करीब 1200 बूथ विस्तारकों को भेजा गया है। इनमें राज्य के अलावा बिहार, महाराष्ट्र और यूपी के कार्यकर्ता भी भेजे गए हैं। पीएम ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में इन बूथ कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में कामकाज संबंधी कई टिप्स भी दिए हैं। इन सभी को मंडल स्तर पर तैनात किया गया है। मप्र के कार्यकर्ताओं को राज्य के ही अन्यत्र जिलों में भेजा गया है। इनके अलावा बिहार, महाराष्ट्र और यूपी के बूथ कार्यकर्ताओं स्थानीय बूथ समितियों के साथ एक सप्ताह तक विशेष मुहिम पर तैनात किया गया है। बाहरी राज्यों से मप्र पहुंचे ये सभी बूथ विस्तारक स्थानीय समितियों के साथ कामकाज और प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।