
मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई। ऊना जिले के मुबारिकपुर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 11 श्रद्धालू घायल हुए हैं। चार गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल अम्ब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से यात्रियों से भरी बस चिंतपूर्णी माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। मंदिर से दर्शन करने के बाद जब बस वापस लौट रही थी, तभी अचानक मुबारिकपुर के पास बस नियंत्रण के बाहर हो गई और ब्रेक न लगने के कारण पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। ये श्रद्धालू मंदसौर के बोरखेड़ी चारण गांव के रहने वाले हैं। बस में 34 लोग सवार थे।
हादसे में ये गंभीर घायल
- पुष्पराज पुत्र शंकर लाल वार्ड नंबर 9 दालौड़ा चौपाटी जिला मंदसौर
- कमल बाई पत्नी माधव लाल निवासी निजम
- रुकमण बाई पत्नी जेतराम निवासी बोरखेड़ी जिला मंदसौर
- गोपाल बाई पत्नी राम मीणा निवासी उदयपुरा मंदसौर
ये भी पढ़ें- मंदसौर : तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा