
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा उधमपुर जिले के चिनैनी के पास सुबह साढ़े आठ बजे हुआ है। कार सवार परिवार रामबन से जम्मू जा रहा था। तभी अचानक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से फिसलकर कार 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की हुई पहचान
मरने वालों में जामिया मस्जिद संगलदान के इमाम मुफ्ती अब्दुल हमीद (32), उनके पिता मुफ्ती जमाल दीन (65), उनकी मां हाजरा बेगम (60) और भतीजे आदिल गुलजार (16) शामिल हैं।