ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : प्यार के लिए अलीगढ़ की अलीना खान बनी शिवांगी वर्मा, कोर्ट पहुंचकर प्रेमी से की शादी; बोली- शब्दों में बयां नहीं कर सकती खुशी

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर अपने हिंदू प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। अलीना खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया है। जिसके बाद वह अपने प्रेमी सचिन वर्मा उर्फ शौर्या के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद अलीना उर्फ शिवांगी ने कहा कि, प्यार मिलने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। इसके साथ ही उसने अपनी, पति और ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग की है।

कुछ दिन पहले जारी किया था वीडियो

दरअसल, इन दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला उस समय सुर्खियों में आया, जब 4 दिन पहले अलीना ने एक वीडियो जारी किया था। वायरल वीडियो में उसने कहा कि वह सचिन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। इसके साथ ही उसने धर्म परिवर्तन करने की भी इच्छा जताई। उसने बताया कि, उसके परिजन इसके लिए तैयार नहीं है और उसे कैद कर रखा है। अलीना ने पुलिस और मुख्यमंत्री से खुद को मुक्त करने की गुहार भी लगाई थी।

धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से की शादी

उसने अपने परिजनों से अपनी और उसके प्रेमी की जान को खतरा बताया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने अलीना को कैद से मुक्त कराया। वहीं अब खैर निवासी युवती अलीना खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया है। 19 सितंबर को वह अपने प्रेमी सचिन वर्मा उर्फ शौर्या के साथ कलक्ट्रेट पहुंची। गवाहों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में फूलों की माला पहनाकर शादी कर ली। इस दौरान युवती के परिवार का कोई भी व्यक्ति न्यायालय में मौजूद नहीं था।

शब्दों में बयां नहीं कर सकती प्यार मिलने की खुशी

अलीना खान उर्फ शिवांगी वर्मा ने कहा कि, प्यार मिलने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। हम दोनों आपस में प्यार करते हैं, घरवालों से शादी की बात भी कही तो वह तैयार नहीं हुए और उसे पीटते थे। इसलिए वीडियो वायरल किया था। बाद में परिजन मान गए, शादी के बाद वह बहुत खुश है। सचिन ने भी कहा कि उसे अपने प्यार की मंजिल मिल गई है।

ये भी पढ़ें- IPS ने FB पर ऐसा क्यों लिखा- ‘कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा प्रार्थी हूं’… कौन है बिहार का सिंघम जिसने अचानक नौकरी छोड़ दी

संबंधित खबरें...

Back to top button