
भारत और श्रीलंका के बीच पंजाब के मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बता दें कि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।
विराट कोहली का 100वां टेस्ट
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक ऐतिहासिक मुकाबला खेलने उतरे हैं। बता दें कि ये विराट का 100वां टेस्ट है। 100 टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने हैं। विराट के नाम वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक दर्ज हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में नए युग की शुरुआत
मोहाली में रोहित शर्मा टेस्ट मैच में कप्तानी की शुरुआत करने जा रहे हैं। बतौर टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। बता दें कि लिमिटेड ओवर मैचों में फुलटाइम कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है।
ये भी पढ़ें : BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का कॉन्ट्रैक्ट; रहाणे और पुजारा समेत इन दिग्गजों को हुआ नुकसान