
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने एक पैदल चल रही छात्रा का बाइक पर आए दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद छात्रा 3 फीट दूर जा गिरी। वारदात वहीं लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। तुकोगंज थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, थाना क्षेत्र में बने हुए ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने शुक्रवार (30 जून) को दोपहर करीब 12 बजे 20 वर्षीय प्रियांशी पिता दीपक दुबे निवासी वल्लभनगर पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। तभी बाइक पर आए दो बदमाश उसका मोबाइल लेकर भाग गए और छात्रा नीचे गिर गई। वहीं पुलिस ने मौके पर लगे एक सीसीटीवी फुटेज आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से एक नाबालिग और दूसरे का नाम भोला उर्फ चेतन निवासी शिप्रा बताया जा रहा है।
गंभीर रूप से घायल हो सकती थी छात्रा
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, जब आरोपियों ने छात्रा से मोबाइल छीना तो वह 3 फीट दूर जा गिरी। अगर छात्र सिर के बल गिर जाती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद : ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने छात्रा का मोबाइल छीना, 3 फीट दूर जा गिरी। #सीसीटीवी फुटेज के आधार पर #पुलिस ने किया गिरफ्तार। देखें #VIDEO#SnatchMobile #Girl #CCTV @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Arrest #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/P8zdumfhF6
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 3, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)