इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू के मानपुर में हादसा : बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 6 लोगों की मौत; 15 घायल, महाकाल के दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु

इंदौर/महू। मध्य प्रदेश के महू के पास मानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऐसे में मृतकों की कुल संख्या 6 हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, ट्रैवलर में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले थे और वे महाकाल दर्शन करके लौट रहे थे।

मृतकों में दो एमपी के भी शामिल

मानपुर थाने के एसआई रवि के मुताबिक, हादसा मानपुर थाना क्षेत्र के राऊ-खलघाट फोरलेन के भैरुघाट पर शुक्रवार (7 फरवरी) तड़के करीब 3 बजे हुआ। महू के पास मानपुर में एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसी। ट्रैवलर में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं, जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था।

दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि, 17 घायल लाए गए थे। इनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक बच्चे को पीआईसीयू में एडमिट किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं। घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैवलर की गति बहुत तेज थी और वह नियंत्रित नहीं हो पाया। पहले उसने बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसा। वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को बाहर निकालने के लिए खिड़की के शीशे तोड़े गए। ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सविता, सुभाष, तीरथ, श्रुति, सागर, भाव सिंह, शिव, बबीता, मालती, सुनीता, प्रशांत, लता, नीलू और बांगला वडि़यप्पा समेत अन्य लोग शामिल हैं।

हादसे में घायल 15 लोगों की पहचान

  • सविता पत्नी तुकाराम, 40 साल
  • सुभाष रेन, 35 साल
  • शीतल रामचंद्र, 27 साल
  • तीरथ पिता रामचंद्र, 48 साल
  • श्रुति पति अमर, 32 साल
  • भाव सिंह, 36 साल
  • शिव सिंह पिता श्रीकांत, 31 साल
  • बबीता पति फकीरा, 56 साल
  • राजू, 63 साल
  • मालवा पति कृष्णा, 60 साल
  • सुनीता पति श्रीकांत, 50 साल
  • प्रशांत, 52 साल
  • शंकर, 60 साल
  • लता, 62 साल
  • बांगल वडियप्पा, 55 साल

ये भी पढ़ें- भोपाल में कल बिजली कटौती, 20 इलाकों पर पड़ेगा असर, सर्वधर्म, रोहित नगर, जेके टाउन-पीपरनेर में भी सप्लाई बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button