
नए साल की शुरुआत में मनोरंजन जगत से दुखद खबर सामने आई है। पान सिंह तोमर और आई एम कलाम जैसी फिल्मों के राइटर संजय चौहान का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे।
इन फिल्मों में किया काम
संजय चौहान ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। ‘पान सिंह तोमर’ के अलावा संजय चौहान ने तिग्मांशु धूलिया के साथ ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ भी लिखी है। वहीं, अपनी फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए उन्हें बेस्ट स्टोरी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘धूप’ भी उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से हैं।
संजय चौहान ने करियर की शुरुआत बतौर जर्नलिस्ट की थी। लेकिन, वह 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा भंवर को लिखने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी (2003) के डायलॉग भी लिखे थे।
आज होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मे संजय चौहान के पिता रेलवे में काम करते थे और उनकी मां शिक्षिका थीं। बता दें कि संजय चौहान का अंतिम संस्कार आज ओशिवारा श्मशान घाट में होगा।
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, आदिल खान को वरमाला पहनाती दिखीं; शेयर किया वीडियो