
नई दिल्ली। कबड्डी की एक इंटरनेशनल लेवल की खिलाड़ी ने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि कोच उसकी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पुलिस में कोच के खिलाफ शिकायत की है।
पुलिस के मुताबिक महिला खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने में कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वह सोमवार को मामले की जांच के लिए थाने पहुंची थी। पुलिस ने अदालत के सामने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा-164 के तहत खिलाड़ी का बयान दर्ज कराया।
पुरस्कार की राशि भी हड़पी
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि महिला खिलाड़ी ने शिकायत में कहा कि वर्ष 2012 में वह दिल्ली के मुंडका के करीब हिरणकुदना में कबड्डी की तैयारी कर रही थी। वर्ष 2015 में उसके कोच जोगिंदर ने बिना सहमति उसके साथ यौन संबंध बनााए। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता ने कोच पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2018 में आरोपी कोच ने उससे पुरस्कार की राशि में से हिस्सा मांगा। इस पर खिलाड़ी ने कोच के बैंक अकाउंट में 43.5 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
शादी के बाद से ब्लैकमेलिंग
पीड़िता ने कहा कि वर्ष 2021 में खिलाड़ी की शादी हुई, जिसके बाद से कोच जोगिंदर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह खिलाड़ी की निजी तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा-376 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कोच की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है।