
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह रेडियोएक्टिव मेटेरियल लीक होने का मामला सामने आया है। इसके बाद सुरक्षा उपकरणों का अलार्म बजने लगा। एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। यह एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था। 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप दिया गया। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया। इसके साथ ही लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
दवाओं की पैकेजिंग से लीक हो रहा थी फ्लोरीन गैस
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, तीनों टीमों की जांच में पता चला कि कुछ दवाओं की पैकेजिंग से फ्लोरीन लीक हो रहा थी। सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि फ्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया।
बॉक्स खोलते ही गैस लीक हुई
दरअसल, चेकिंग के दौरान एक बॉक्स से बीप सुनाई दी। बॉक्स खोलने पर उसमें कैंसर की दवा थी। इसमें से पदार्थ लीक हो गया, जो फ्लोरीन गैस बताया गया है। फ्लोरीन का इस्तेमाल कैंसर के मरीजों को रेडियोथैरेपी देने में होता है। एयरपोर्ट में कार्गो के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर कैंसर की दवाई का आवागमन होता है। आज मात्रा ज्यादा होने की वजह से मशीन ने डिटेक्ट किया और अलार्म बजने लगा। फिलहाल, एयरपोर्ट पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है। एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन निर्बाध रूप से जारी है।