इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : शादी समारोह में नाचने को लेकर विवाद, आरोपी ने युवक पर चाकू से किया हमला; मौत

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के तेजाजी नगर इलाके में मंगलवार देर रात शादी समारोह में सिर्फ नाचने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दूल्हे के भाइयों ने शादी में शामिल होने आए युवक पर चाकू से हमला कर दिया। अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस आरोपियों को जल्द हिरासत में लेने की बात कह रही है।

मृतक

विवाद की वजह आईं सामने

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, तेजाजी नगर सनी पिता बाबूलाल अहिरवार निवासी गणेश नगर खंडवा नाका शादी समारोह में नाच रहा था। उसी दौरान गाना बदलने की बात को लेकर दोनों ही पक्ष का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू और आरोपी सुभाष कच्छावा ने सनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सनी अहिरवार के पपैर से अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में यह भी दावा किया जा रहा है कि, नाचते हुए आरोपी के काका को हाथ लग गया था। जिसको लेकर आरोपी ने मृतक को माफी मांगने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने सनी पर चाकू से हमला कर दिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button