मुंबई। सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से ट्रोलिंग और बायकॉट का सिलसिला चल रहा है। जहां एक तरफ ब्रांड और कंपनियां अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के लिए हटकर कंटेंट बना रही हैं तो वहीं इन्हीं पर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं। हाल ही में जाने-माने फैशन और जूलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का नया ऐड कैंपेन देख कुछ लोग भड़क गए हैं। सब्यसाची के क्रिएशन हमेशा से ही बेहद अनोखे और शानदार रहते हैं। उनकी कंपनी हमेशा साधारण सी चीजों को भी अलग अंदाज में पेश करती है जो लोगों को अक्सर पसंद आते हैं। लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया हैंडल पर मंगलसूत्र के ऐड से जुड़ी कुछ मॉडल्स की तस्वीरें हैं। इन फोटोज को कई लोग अश्लील और न्यूडिटी बताकर हटाने की मांग कर रहे हैं।
नए कलेक्शन को लेकर ट्रोल हो गए सब्यसाची
सब्यसाची ने हाल ही में अपना नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन मंगलसूत्रों में काफी बारीकी से काम किया गया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2 बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार के झुमके और सिग्रेट रिंग्स का कलेक्शन’।
मॉडल ने पहनी है ब्रा और जीन्स
फैशन डिजाइनर के इस नए जूलरी कलेक्शन के ऐड पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनके ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स पर डलीं तस्वीरों का लोग विरोध कर रहे हैं। फोटो में मंगलसूत्र का ऐड कर रही महिला सिर्फ ब्रा पहने है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है। हालांकि इस कैंपेन में साड़ी पहने मॉडल्स भी हैं। दो मेल और दो फीमेल मॉडल्स वाली तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। यह महिलाएं बिना शर्ट पहने पुरुषों के साथ नजर आ रही हैं।
लोगों ने कहा वापस लें ऐड
एक तरफ जहां कुछ लोगों ने इस मॉडर्न सोच की तारीफ की तो वहीं बहुत से यूजर्स ने सब्यसाची को जबरदस्त ट्रोल कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके विरोध में लिखा है, जाने माने डिजाइनर सब्यसाची मंगलसूत्र बेच रहे हैं। मेरी टाइमलाइन के सभी इंस्टा यूजर्स से अपील करती हूं कि उनके इंस्टा हैंडल पर जाकर इस न्यूडिटी को रिपोर्ट करें। यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें दिखाना जरूरी है कि ऐसे ऐड उन पर उलटे पड़ सकते हैं। ब्रैंड को अपनी नई ऐड स्ट्रैटजी वापस लेनी चाहिए। एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, एक सेंसर बोर्य या रेग्युलेटरी बॉडी की जरूरत है, अगर पहले से है तो ऐसे ऐड बंद होने चाहिए जो बिल्कुल ब्लू फिल्म जैसे हैं। लग रहा है ये लोग पवित्र मंगलसूत्र की जगह पोर्न मूवी प्रमोट कर रहे हैं।
काफी महंगी है जूलरी
सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उन्होंने रॉयल बंगाल मंगलसूत्र और बंगाल टाइगर आइकन नेकलेस कलेक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ इयररिंग्स और रिंग्स भी हैं। डायमंड, गोल्ड और सेमी प्रेशियस स्टोन्स की यह जूलरी काफी महंगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूलरी की शुरुआत 1,65,000 रुपए से है।
हो चुकी है बायकॉट करने की बात
इससे पहले भी सब्यसाची ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। सब्यसाची के प्रोडक्ट को कई बार बायकॉट करने की बात कही जा चुकी है। कुछ समय पहले उन्होंने एच एंड एम के साथ कोलेबोरेशन के साथ एक कलेक्शन लॉन्च किया था। उनका ये कलेक्शन मिनटों में बिक गया था लेकिन डिजाइनर को मीम्स के साथ फास्ट फैशन को प्रमोट करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था।