
लखनऊ। आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराकर अंक तालिका में 7वां स्थान प्राप्त कर लिया। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं, जबकि पंजाब की टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए।
टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, इसके जवाब में पंजाब की टीम 183 रन बना सकी और 19.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब के लिए मप्र के भोपाल जिले के खिलाड़ी शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली।