
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। यहां केंटकी राज्य के हाइवे पर एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। गोलीबारी के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं जिस हाइवे पर हमला हुआ उसे दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।
घटनास्थल पर पुलिस और फायर कर्मियों की टीम मौजूद
केंटकी पुलिस के मुताबिक, हमलावर जोसेफ ने स्थानीय लंदन सिटी के आउटर एरिया में इंटरस्टेट हाईवे 75 पर राहगीरों को निशाना बनाकर फायरिंग की। यह गोलीबारी एक जंगल क्षेत्र या ओवरपास से की गई है।
लंदन के मेयर रैंडल वेडले ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर कहा कि, फायरिंग की घटना में 7 लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ को गोली लगी है। अब तक किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
माउंट वर्नोन फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को I-75 रूर्ट से दूर रहने की सलाह दी है। घटनास्थल पर पुलिस और फायर कर्मियों की टीम मौजूद है। स्थिति से निपटने के लिए काम किया जा रहा है।
केंचकी के गवर्नर ने संवेदनाएं व्यक्त की
केंचकी के गवर्नर एंडी बेशर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना पोस्ट शेयर कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, मुझे केंचकी राज्य पुलिस और हमारे होमलैंड सुरक्षा कार्यालय से प्रारंभिक रिपोर्ट मिल रही हैं। हम स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहे हैं और हर संभव तरीके से मदद प्रदान कर रहे हैं।”
हमलावर के पकड़े जाने तक गेट बंद रखें : मेयर
मेयर ने इलाके के लोगों से अपील की है कि जब तक संदिग्ध पकड़ा नहीं जाता, वे अपने दरवाजे बंद रखें। पुलिस ने मौका-ए-वारदात के पास एक हाईवे का हिस्सा पूरी तरह बंद कर दिया था, जिसे बाद में खोल दिया गया। वारदात के करीब तीन घंटे बाद लॉरेल काउंटी शेरिफ ऑफिस ने 32 वर्षीय संदिग्ध हमलावर की पहचान की और उसे “सशस्त्र और खतरनाक” बताया। पुलिस ने लोगों को उसके करीब न जाने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने दी हमलावर की जानकारी
पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- “शूटिंग की घटना को लेकर जोसेफ ए. काउच की तलाश जारी है। अगर किसी के पास इस संदिग्ध के ठिकाने या स्थान की जानकारी है, तो कृपया लंदन-लॉरेल काउंटी 911 सेंटर से 911 या 606-878-7000 पर संपर्क करें। इसके नजदीक जाने का प्रयास न करें। जोसेफ ए. काउच एक 32 वर्षीय व्हाइट मेल है, जिसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 10 इंच है और वजन लगभग 154 पाउंड है।”
ये भी पढ़ें- लड़की Beautiful, चीन को कर रही Chull… एजेंसी ने छात्रों को किया Alert, बचना नौजवानों… आखिर बला है क्या!