
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नसरुल्लागंज, जिला सीहोर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां 38 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के गेहूं को विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
से भी पढ़ें: गुड़ी पड़वा: सीएम शिवराज ने पत्नी संग निवास में गुड़ी स्थापित की, देशवासियों को दी बधाई
किसानों की समृद्धि में ही प्रदेश का विकास है : सीएम
गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के गेहूं को विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, ताकि हमारे किसान भाई-बहनों को अधिक कीमत मिल सके। किसानों की समृद्धि में ही प्रदेश का विकास है। मुख्यमंत्री श्री कोविड काल के आपके स्थगित किए गए बिजली के बिलों को प्रदेश सरकार भरवाएगी। आपसे एक और निवेदन करना चाहता हूं कि बिजली और पानी को व्यर्थ नहीं होने देने का संकल्प लें। जितनी आवश्यकता हो, उतना ही उपयोग करें।
ये भी पढ़ें: जबलपुर पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन किए और देखा भेड़ाघाट का मनमोहक नजारा
हर घर तक मां नर्मदा के जल को पहुंचाकर ही चैन की सांस लूंगा : सीएम
सीएम शिवराज ने नसरुल्लागंज की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण से लेकर सिंचाई की व्यवस्था और आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए मैंने कोई कसर नहीं छोड़ा। अब घर-घर शुद्ध पेयजल के लिए कार्य कर रहा हूं। हर घर तक मां नर्मदा के जल को पहुंचाकर ही चैन की सांस लूंगा। नसरुल्लागंज में पार्क, सड़कों, सीवेज लाइन सहित विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं। हम विकास कार्यों से यहां की तस्वीर बदल देंगे। हम सभी मिलकर तय करें कि शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे, सभी की सहभागिता होनी चाहिए। विकास कार्यों में जो गड़बड़ी करेगा, उसे नहीं छोड़ेंगे, सख्ती से निपटा जाएगा।
बेटा-बेटी एक समान होते हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ या अन्य शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाइए। इससे आपको खुशी मिलेगी और पर्यावरण भी बचेगा। आज मैं आप सबसे एक बात कहना चाहता हूं कि बेटा-बेटी एक समान होते हैं। बेटियों की तो हर सांस आजीवन अपने माता-पिता के लिए समर्पित होती है। आज हम संकल्प लें कि हम बेटी को बचाएंगे भी और पढ़ाएंगे भी।
गरीब बच्चों की पढ़ाई व फीस का इंतजाम सरकार करेगी
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरिट में आने वाले सभी गरीब बच्चों की पढ़ाई व फीस का इंतजाम सरकार करेगी। जिनमें टैलेंट है, वो पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। कोई भी बिना पढ़े नहीं रहेगा। मुझे कुपोषण दूर करना है। गरीब के बेटे-बेटी भी कुपोषण से मुक्त रहने चाहिए। सरकार तो अपना कर्तव्य करेगी ही, साथ ही स्थानीय स्तर पर किसान भी आंगनबाड़ियों की मदद हेतु पहल करें।
ये भी पढ़ें: MP में चलेगा मामा का बुलडोजर : CM शिवराज बोले- अपराधियों को केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, आर्थिक कमर भी तोड़ दो
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ कर रहा हूं : सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब की रोजी-रोटी चलनी चाहिए। पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता जैसी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए ही तो हैं। मैं 5 तारीख को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ कर रहा हूं। अगर आप छोटा-मोटा उद्योग डालना चाहते हैं तो उसके लोन की गारंटी प्रदेश सरकार लेगी। साथ ही ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
स्वच्छता को हम नसरुल्लागंज की नई पहचान बनाएंगे : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि 20 हजार तक की आबादी तक के शहरों में हम नसरुल्लागंज को स्वच्छता सर्वे में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे, इसका हम सभी संकल्प लें। स्वच्छता को हम नसरुल्लागंज की नई पहचान बनाएंगे। स्वच्छता के लिए हमें ध्यान रखना होगा कि गीला और सूखे कचरे को अलग-अलग वाहन में डालें, जिससे इसके निस्तारण में सुविधा हो सके। इसमें हमारी बहनें ज्यादा बेहतर सहयोग कर सकती हैं।