बॉलीवुडमनोरंजन

समीर सोनी का 53वां बर्थडे आज: एक्टिंग में ही नहीं डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं एक्टर, 6 महीने ही चली थी पहली शादी

मुंबई। टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके एक्टर समीर सोनी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। समीर ने 1995 में दूरदर्शन के शो समुंदर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्हें 1998 की फिल्म चाइना गेट में अभिनय करने का मौका मिला। 29 सितंबर 1968 को लंदन में जन्मे समीर एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। एक्टर समीर सोनी अब बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ थी। इस फिल्म में एक्टर संजय सूरी दिखाई दिए थे।

6 महीने तक ही चली पहली शादी

एक्टिंग करियर में समीर लज्जा, बागबान, विवाह, फैशन, मुंबई सागा, द बिग बुल और चेहरे जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, हालांकि एक्टिंग से ज्यादा समीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहे। एक्टिंग करियर बनाने से पहले समीर मॉडलिंग किया करते थे। मॉडलिंग के दिनों में समीर की मुलाकात राजलक्ष्मी खानविल्कर से हुई थी। दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादी 6 महीनें तक ही चल सकी और दोनों अलग हो गए।

दो साल के बाद नफीसा जोसेफ से तोड़ दी सगाई

पहली शादी टूटने के बाद समीर का नाम मॉडल नफीसा जोसेफ से जुड़ा और दोनों ने सगाई कर ली। दोनों की सगाई के बारे में एक हाई-प्रोफाइल सेलेब मैग्जीन में भी पब्लिश किया गया था। लेकिन दो साल बाद दोनों ने सगाई तोड़ दी।

पहली मुलाकात में नीलम कोठारी को दिल दे बैठे थे समीर

नीलम और समीर की पहली मुकालात एक प्ले के दौरान एकता कपूर ने करवाई थी। नीलम और एकता अच्छी दोस्त थीं जिनकी पहली शादी टूट चुकी थी। समीर ने एक झलक में ही नीलम को पसंद कर लिया था। उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। एक दूसरे को जानने के बाद दोनों रिलेशन में आ गए। दोनों ने 24 जनवरी 2011 को शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों ने एक बेटी आहना को गोद लिया।

वेबसीरीज में कर रहे काम

समीर सोनी को कलर्स के फेमस शो पहचान से खास पहचान मिली थी। इस फिल्म में वह एक वकील के रोल में दिखाई दिए। इसके अलावा अब वह वेबसीरीज में भी दिखाई दे रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button