मध्य प्रदेश

समिति प्रबंधक ले रहा था 10 हजार रिश्वत, रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

पहले रिश्वत के 5 हजार ले चुका था, बाकी की राशि लेते हुए पकड़ा गया

सीधी। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गुरुवार की सुबह सीधी जिले में छापामार कार्रवाई की है। इसमें समिति प्रबंधक चौपाल को 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। रिश्वत खाद्यान्न की वसूली राशि जमा करने की सात दिवस की अवधि को और ज्यादा बढ़ाने के एवज में विक्रेता से मांग की गई थी।

कार्रवाई निरीक्षक डोमन सिंह मरावी के नेतृत्व में निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह टीम द्वारा की गई। इस मामले में लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लव सिंह ने शिकायत की थी कि पुष्पेंद्र सिंह पश्चिम समिति प्रबंधक चौपाल द्वारा 15 हजार रुपये खाद्यान्न वसूली राशि जमा करने की सात दिन की अवधि को ज्यादा बढ़ाने के एवज में मांग की गई थी। सत्यापन के दिन 5 हजार रुपये ले लिए गए थे। शेष 10 हजार रुपये दिया जाने थे। शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की गई जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। सीधी स्थित मंदिर के पास रिश्वत लेते पकड़े गये समिति प्रबंधक को लोकायुक्त टीम सीधी के सर्किट हाउस ले गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button