
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित देवास बायपास रोड पर बेस्ट प्राइस के सामने चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से चलते ट्रक में आग लगी और ट्रक सड़क पर आग का गोला बनकर कुछ दूर दौड़ता रहा। केबिन में आग थी, इसलिए ड्राइवर को तुरंत पता चल गया और वह ट्रक से कूद गया। उसे मामूली चोटें आई हैं।
इस ट्रक पर टायर लदे हुए थे। इस वजह से आग लगातार तेज होती जा रही थी। लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत काम शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इधर, अफरातफरी के बीच कनाडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद अधिकारियों ने दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। इस वजह से दोनों तरफ लगभग 2 किमी लंबा जाम लग गया। दमकल की टीम के पहुंचने के बाद ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरू किया गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
फायर ब्रिगेड का अनुमान है कि केबिन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। यदि समय पर पहुंचकर आग नहीं बुझाई जाती तो कोई ज्यादा नुकसान हो सकता था। घटना में ड्राइवर को थोड़ी चोटें आई हैं। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
किसी तरह की जनहानि नहीं

पुलिस ने बताया कि सड़क पर जलता ट्रक देखकर अफरातफरी थी, इस वजह से ट्रैफिक रोकना पड़ा। बाद में धीरे-धीरे यातायात शुरू कराया गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया है, लेकिन पिछले हिस्से की आग को काबू कर लिया गया।
#इंदौर : शहर के बाइपास स्थित बेस्ट प्राइस के सामने चलते ट्रक में लगी आग। कोई जनहानि नहीं। आग की वजह से जाम हुआ ट्रैफिक। लसूडिया थाना #पुलिस मौके पर, दमकल की गाड़ियां रवाना।#Fire #Truck #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #MPNews pic.twitter.com/ZjykmaFrYx
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 15, 2023
खबर अपडेट हो रही है…