भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में आज 45 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी, नर्मदा लाइन की शिफ्टिंग कर रहा निगम

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 45 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को नर्मदा लाइन से पानी सप्लाई नहीं होगा। दरअसल, सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो डिपो का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें बाधा बन रही नर्मदा जलापूर्ति की डेढ़ किलोमीटर पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई

  • लाइन शिफ्टिंग के चलते जहांगीराबाद, सेमरा, सुभाषनगर, इंद्रपुरी, बरखेड़ी, आशोका गार्डन, दामखेड़ा, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, जेके रोड, भरत नगर, बरखेड़ा पठानी, सोनागिरी, राजीव नगर, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी, पटेल नगर समेत अन्य इलाकों में असर पड़ेगा।
  • वेटनरी, बोगदा पुल, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर में पानी सप्लाई नहीं होगा।
  • बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, राजीव नगर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया आदि इलाकों में पानी नहीं मिलेगा।

निगम ने दो दिन का शटडाउन लिया

नगर निगम भोपाल की तरफ से बताया गया है कि शहर में नर्मदा लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। बता दें कि सुभाषनगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो रेल डिपो का निर्माण हो रहा है। इसमें नर्मदा लाइन बाधक बनी हुई थी। जिसे शिफ्ट किया जा रहा है। इसके चलते निगम ने दो दिन (22 और 23 नवंबर) का शटडाउन लिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button