
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के पास नारायणी नदी में नाव पलटने से दस लोग डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जाल डालकर तीम महिलाओं के शव बरामद किए हैं। सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
कैसे हुआ हादसा ?
नारायणी नदी के पास के दस मजदूर नाव में सवार होकर दूसरे गांव खेती करने जा रहे थे। अचानक तेज हवा से अनियंत्रित छोटी नाव नारायणी नदी में पलट गई। इस दौरान सभी दस मजूदर नदी में डूब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान: पंक्चर की दुकान पर खड़े 5 युवक अचानक जमीन में समाए, वीडियो देख सहमे लोग!
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडेय, डीएम, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Uber के बाद Ola ने बढ़ाया किराया, इन शहरों में सफर करना हुआ महंगा