
ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी वर्कर्स पार्टी के नेता लूला डी सिल्वा ने बेहद कड़े मुकाबले में जेयर बाल्सोनारो को हरा दिया है। लूला वामपंथी वर्कर्स पार्टी से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 1 जनवरी 2023 को पद संभालेंगे, तब तक बोल्सोनारो केयरटेकर राष्ट्रपति बने रहेंगे।
लूला डा सिल्वा को कितने वोट मिले
ब्राजील में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे राउंड की वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस दौरान कुल 98.8 फीसदी वोट पड़े, जिसमें से सिल्वा को 50.8 फीसदी जबकि बोल्सोनारो को 49.2 फीसदी वोट मिले। पिछले महीने हुई पहले राउंड की वोटिंग में लूला को 48.4%, जबकि बोल्सोनारो को 43.23% वोट मिले थे।
ब्राजील के संविधान के मुताबिक, चुनाव जीतने के लिए किसी भी कैंडिडेट को कम से कम 50% वोट हासिल करने होते हैं।
2003 से 2010 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं लूला
बता दें कि लूला डी सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान देश में समृद्धि बहाली का वादा किया था। सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सजा सुनाई गई थी, जिस वजह से वह उस साल चुनाव नहीं लड़ पाए थे। जिसके बाद 2019 में उनकी सजा इस आधार पर रद्द कर दी गई कि उन पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया था।
इस साल लूला 6वीं बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें उन्हें जीत मिली। उन्होंने पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा था।