ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में भारी बारिश का दौर : भदभदा और तवा डैम के 5 गेट खोले गए, कलियासोत डैम के भी गेट खुले

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार हो रही तेज बारिश से तालाब के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के गेट खोले जा रहे हैं। भदभदा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले, इसका एक गेट खोला गया था। वहीं करीब दो तीन घंटे बाद चार गेट और खोल दिए गए। वहीं कलियासोत डैम भी पूरा भर जाने के कारण इसके गेट खोल दिए गए हैं।

वहीं मौसम विभाग में प्रदेश के जबलपुर समेत 6 जिलों में शुक्रवार और शनिवार दो दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

भदभदा डैम के गेट खुले

भदभदा डैम के 11 में से 5 गेट खोले गए, प्रत्येक से 12 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा।

तवा डैम के 5 गेट खोले गए

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 5 गेट खोले गए।

कालियासोत डैम के खुले गेट

कालियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोले गए।

कालियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोले गए।

कोलार डैम के 4 गेट खुले

प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते प्रदेश की 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी और मंडला में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सीहोर, रायसेन सांची भीमबेटका, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल बाणसागर बांध, अनूपपुर अमरकंटक में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही भोपाल में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। बैरागढ़, राजगढ़, शाजापुर, विदिशाउदयगिरि, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, दमोह, हरदा, देवास, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, मंडला, पांढुर्णा पेंच, गुना के साथ-साथ अशोकनगर, सागर, आगर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, दतिया में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : महिला की हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश आकाश जादौन का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button