
हर्षित चौरसिया-जबलपुर। परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर चर्चित मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि (मेडिकल यूनिवर्सिटी) कुछ छात्रों की गलती के कारण अब किसी भी पाठ्यक्रम का पूरा रिजल्ट नहीं रोकेगा। जल्द ही विवि प्रशासन इस नई व्यवस्था को शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
जिस छात्र की गलती उसका रुकेगा रिजल्ट : विवि प्रशासन के मुताबिक, नई व्यवस्था शुरू होने के बाद जिन छात्रों ने आंसर शीट में अपना एनरोलमेंट नंबर गलत दर्ज किया है, सिर्फ उसका ही रिजल्ट रोका जाएगा। हालांकि इन छात्रों का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा, लेकिन इनके कारण शेष छात्रों का परिणाम प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
एक दर्जन से अधिक रिजल्ट हुए थे प्रभावित : विवि के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विवि ने पिछले ऐसे 10 से अधिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम की समीक्षा की है। इसमें परीक्षा परिणाम में देरी होने का मुख्य कारण एनरोलमेंट गलत दर्ज किए जाने के बाद सुधार की प्रक्रिया सामने आई है। इनमें नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के मामले सबसे ज्यादा हैं।
समय पर परीक्षा परिणाम जारी करना प्राथमिकता : रजिस्ट्रार
रजिस्ट्रार के मुताबिक विवि प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि परीक्षा समय पर कराना और उसके परिणाम भी निर्धारित समय सीमा में जारी करना। इस दिशा में लगातार सुधार का कार्य समीक्षा के बाद किया जा रहा है। छात्रों को एनरोलमेंट दर्ज करने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इससे परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहे थे। जल्द ही नई व्यवस्था शुरू की जा रही है।
आंसर शीट में एनरोलमेंट गलत दर्ज करने वाले छात्रों के कारण पूरा पाठ्यक्रम का रिजल्ट नहीं रोका जाएगा। ऐसे छात्रों के परीक्षा परिणाम एनरोलमेंट में सुधार के बाद जारी किए जाएंगे। जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी विवि प्रशासन जारी कर देगा। -डॉ. सचिन कुचैया, परीक्षा नियंत्रक मप्र आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर