
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में देर शाम को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जाकर गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी
जानकारी के मुताबिक, मृतक विशाल पिता शमनलाल लिल्हारे (19) ग्राम ऐरवाघाट निवासी और रवि पिता राजकुमार नगपुरे (20) ग्राम नेवरगांव धड़ी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि विशाल लिल्हारे और उसका मौसेरा भाई रवि नगपुरे शुक्रवार को सावरगांव एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को दोनों बाइक से अपने गांव ऐरवाघाट वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम टेकाड़ी के पास सड़क से बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर घुस गई।
पीएम के बाद परिजनों को सौंपे शव
बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, गिरने के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रामपायली पुलिस ने बताया कि दोनों के शव शुक्रवार शाम को ही बरामद कर लिए गए थे, लेकिन रात हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप मर्ग कायम किया है।
ये भी पढ़ें: जहर खाने के पहले 3 छात्राओं ने बनाया आखिरी VIDEO, 2 की मौत; जानें पूरा मामला