राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : लश्कर के 3 आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को लश्कर के तीन आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इनमें से दो नेटवर्क रजौरी से और एक जम्मू से है। बताया जा रहा है कि ये नेटवर्क सीमा पार से ऑपरेट हो रहे थे। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद जम्मू में आतंकवाद के ज्यादातर मामलों को सुलझा लिया गया है।

जम्मू में लश्कर को झटका : ADGP

जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमने लश्कर के तीन आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जो सीमा पार से मिले रहे निर्देशों पर चल रहे थे। आतंकी नेटवर्क के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इससे जम्मू में लश्कर को झटका लगा है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड ब्लास्ट, सेना के कैप्टन और JCO शहीद; 6 जवान घायल

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

ADGP मुकेश सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान आतंकवादियों के पास से 2 एके राइफल, 6 पिस्तौल, 3 साइलेंसर, 8 ग्रेनेड, 3 यूबीजीएल, पिस्तौल की 6 मैगजीन, एके राइफल की 6 मैगजीन, 120 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

जम्मू में दो साल से सक्रिय था लश्कर का नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि जम्मू में लश्कर का ये नेटवर्क खटीका तालाब इलाके में दो साल से सक्रिय था। जिसका संचालन फैसल मुनीर कर रहा था। मुनीर को लश्कर आतंकी बशीर डोडा निर्देश देता था, जो फिलहाल पाकिस्तान में है। जबकि, दूसरे आतंकी का कोड नाम अलबर्ट था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के ASI शहीद

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button