भोपालमध्य प्रदेश

MP कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ताओं को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, लिस्ट में देखें किसे मिला प्रभार

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में 2023 को लेकर कांग्रेस ने नया प्लान बनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिलों में मीडिया के माध्यम से पार्टी को गतिशील बनाने के लिए प्रदेश प्रवक्ताओं को जिलों में जिम्मेदारी सौंप जिला प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी के प्रचार-प्रसार की दी जिम्मेदारी

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रवक्ताओं को जिलों में मीडिया से समन्वयक स्थापित कर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति उसके प्रचार-प्रसार के लिए काम की जिम्मेदारी दी है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले धरना, प्रदर्शन, आंदोलन एवं विभिन्न गतिविधियों का समुचित प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करेंगे। प्रतिदिन इन प्रवक्ताओं को प्रदेश संगठन को रिपोर्ट देनी होगी। रिपार्ट के आधार पर प्रवक्ताओं की रेटिंग होगी। वहीं काम नहीं करने वाले प्रवक्ताओं पर संगठन सख्त निर्णय लेगा।

ये भी पढ़ें: शहडोल में दुराचारियों पर बरसे CM शिवराज : स्टूडेंट्स से बोले- नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनो

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button