राष्ट्रीय

देश में कोरोना का बढ़ता कहर: PM मोदी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, गृह मंत्री शाह समेत कई अधिकारी हुए शामिल

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। कोरोना के साथ कई शहरों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बैठक में क्या फैसला लिया गया इसको लेकर बयान आना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: Prakash Parv पर PM Modi का बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’

समीक्षा बैठक में ये हुए शामिल

पीएम मोदी की इस समीक्षा बैठक में पीएमओ के अधिकारियों के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अरब सागर में पकड़े 10 पाकिस्तानी, भारतीय सीमा में कर रहे थे प्रवेश, नाव से 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद

संसद का बजट सत्र भी होने वाला है प्रारंभ

जानकारी के अनुसार, यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि जनवरी के अंत में संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है। वहीं पिछले कुछ दिनों में लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों और संबद्ध सेवाओं के साथ काम करने वाले लगभग 400 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सचिवालय के 65 कर्मचारी, लोकसभा सचिवालय के 200 और संबद्ध सेवाओं के 133 कर्मचारी नियमित टेस्ट के दौरान 4-8 जनवरी के बीच कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

5 राज्यों में होने हैं विभानसभा चुनाव

दरअसल, शनिवार को ही भारत चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विभानसभा चुनाव की घोषणा की। आयोग ने राज्यों से टीकाकरण में तेजी लाने का आग्रह किया है। वहीं देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है, जबकि 10 जनवरी से अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एहतियात की खुराक उपलब्ध होगी।

कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं रविवार को भारत में 1.6 लाख मामले दर्ज किए गए, इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 6 लाख हो गई है। कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंधों को लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें- गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज: 5 चीजों को बनाया सिखों की शान, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

संबंधित खबरें...

Back to top button