
इंदौर/भोपाल। मानसून ट्रफ लाइन के मप्र के सीधी से होकर गुजराने के प्रभाव के मद्देनजर राज्य के आधा से अधिक स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान अति भारी बारिश तो अनेक स्थानों पर हल्के मध्यम वर्षा के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
इसके अलावा चंबल संभाग में आने वाले अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग में आने वाले कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों चेतावनी दी है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, पश्चिमी शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनुपपुर, उमरिया, उत्तरी शहडोल, कटनी, सीधी, नरसिंपुर में भारी से मध्यम बाढ़ की संभावना है।
खंडवा, हरसूद में भी सड़कें बनीं तालाब
पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में 10 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा खंडवा, खालवा, हरसूद और उज्जैन में भी बारिश का हुई। रतलाम में एक दिन पहले से हुई तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। निचले क्षेत्र में पानी की निकासी न होने के कारण कई दुकानों में पानी भर गया। सड़क पर पानी के कारण कई लोगों को अपने वाहन पलटाने पड़े। इंदौर संभाग में पिछले दो दिनों से रुकरुक कर बारिश का दौर जारी है।
सागर में निचले इलाके के घरों में पानी
सागर। पिछले 5 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के नदी नाले उफान पर है। जिले में कई जगह बाढ़ के हालात बन गए। जिले में पगरा डैम, राहतगढ़, बीला डैम के गेट खोल दिए गए। वहीं निर्माणाधीन उल्दन बांध के निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण लोगों के घर डूब गए जिन्हें दूसरे स्थान पर सुरक्षित करने के साथ ही उनके भोजन पानी के प्रबंध भी किए गए है। बीना सिंचाई प्रोजेक्ट के उल्दन बांध से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
कई गांवों में फसलें बर्बाद, 24 घंटों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना
- गुलाबगंज और विदिशा के बीच सड़क संपर्क टूटा।
- सीहोर जिले के इछावर में सड़क बहने से आवाजाही बंद।
- छिंदवाड़ा जिले में दूधी नदी का पुल डूबा।
- मैहर में रपटा पार करता ग्रामीण बहा, तलाश जारी।
- बाड़ी और रायसेन के बीच पुल पर पानी आने से रास्ता बंद।
- बीना बृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बनने वाले उल्दन बांध से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
उत्तराखंड : पैदल मार्ग पर पुल बहा 106 पर्यटक फंसे
उत्तराखंड के रूदप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर पैदल मार्ग के गोंडार में स्थित एक पुल बह गया जिससे वहां 106 पर्यटक फंस गए। पैदल पुल के बहने की सूचना मिली जिसके बाद गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गयी।
गुजरात : 2500 से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू
दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा के कारण कई गांवों में पानी भर जाने के बाद 2,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 24 घंटे बारिश होने के बाद नवसारी में कई गांवों और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
राजस्थान : भरतपुर समेत तीन जिलों में मूसलाधार
राजस्थान में 24 घंटे में बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई। करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, भरतपुर व नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी तथा बांसवाड़ा में भारी वर्षा हुई।