भोपालमध्य प्रदेश

घूस लेते पकड़ाया भोपाल नगर निगम का सफाई प्रभारी, पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत लेने पहुंचा था; जानिए क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि वे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत लेने पहुंचा था। इस दौरान पुलिस ने नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी को भी आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें : भोपाल में शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत

ये है पूरा मामला

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के एक पॉलीथिन व्यापारी से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत फरियादी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त से की थी। इसके बाद मामले की जांच की गई तो इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण दोषी पाया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी के यहां छापामार कार्रवाई

स्वास्थ्य अधिकारी के यहां कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति होने के शक में स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है। इस कार्रवाई में शुरुआती जांच में 70 लाख की संपत्ति मिल चुकी है। वहीं मकान, एलआईसी, हाउसिंग लोन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल लोकायुक्त की टीम नगर निगम के अधिकारी के घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button