
भिंड। जिले के आलमपुर से ग्वालियर की ओर जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। चलती बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। आनन-फानन में यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन, बस में रखा लोगों का पूरा सामान और बस जलकर खाक हो गई। हादसे के समय बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की वजह शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
टेड़ा-मोहनपुरा गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ये हादसा रविवार को दतिया जिले के भगुवापुरा थाना क्षेत्र के टेड़ा-मोहनपुरा गांव के पास हुआ है। शीतला बस कंपनी की बस क्रमांक MP 07 P 8999 प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह 9 बजे आलमपुर बस स्टैंड से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। आलमपुर से करीब 3 किमी दूरी के बाद दतिया जिले की सीमा शुरू हो जाती है। टेड़ा-मोहनपुरा के पास बस में आग की लपटें उठने लगी।
#भिंड : आलमपुर से #ग्वालियर की ओर जा रही #यात्री_बस में अचानक लगी #आग। देखते ही देखते बस धू-धू कर #जलने लगी। #यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी #जान बचाई। बस में रखा सामान #जलकर_खाक हो गया। #BhindPolice #fire #PeoplesUpdate pic.twitter.com/bcMtaiUbtr
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 7, 2023
लोगों का सामान जलकर खाक
आग के तेजी से फैलने से यात्री घबरा गए। ड्राइवर ने बस को रोका और सवारियों को उतरने के लिए बोला, जब तक बस धू-धू कर जल उठी। यात्रियों ने खिड़की और गेट से कूदकर अपनी जान बचाई। बस भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई। यात्रियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें अपना सामान उठाने एवं फेंकने तक का मौका भी नहीं मिला। बस में सवार सभी लोगों का सामान जलकर खाक हो गया।
जेवर और कैश भी आग में जल गया
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग को बुझाया। लेकिन, तब तक बस के अंदर के अलावा छत और डिग्गी में रखा सामान भी खाक हो गया है। वहीं दबोह निवासी पूजा रजक ने बताया कि वह दबोह कस्बे से बस में बैठी थी। ड्राइवर की सीट के पीछे उनका सामान रखा था। इसमें सोने की चूड़ी, सोने की झुमकी, चांदी की चिल्लर पेटी और 4 हजार रुपए रखे थे। यह पूरा सामान जल गया है।