ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान में वीडियो कोच बस दीवार से टकराई, तीन यात्रियों की मौत; 9 घायल

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक वीडियो कोच बस यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि, अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से जा टकराई।

सिंह के मुताबिक, हादसे में बस में सवार आनंद कुमार (34), रणवीर मेघवाल (38) और बाबूलाल गोदारा (26) की मौत हो गई। वहीं घायलों को नाथद्वारा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

इंदौर में निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में भरा पानी, कार समेत गड्ढे में गिरा युवक

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बारिश के चलते निर्माणधिन पुल के गड्ढे में पानी भर गया। जिसकी वजह से एक कार गड्ढे में जा गिरी। हालांकि, कार सवार युवक सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना सुदामा नगर की बताई जा रही है, कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। क्योंकि गड्ढे के आसपास कोई सांकेतिक निशान नहीं लगाया गया था। सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी नहीं की हुई थी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। बीजेपी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में एक रैली में राजस्थान के सीएम अशोक को रावण बताया था। शेखावत की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध भी जताया था। वहीं अब कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जडावत ने पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है।

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5:15 बजे। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 4.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था। हालांकि किसी तरह के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button