भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : सुभाष नगर आरओबी में जुड़ेगा थर्ड लेन, मंत्री विश्वास सारंग बोले- BHEL से आ रहे यात्रियों को स्टेशन जाने के लिए नहीं लेना होगा लंबा टर्न

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ऐलान किया है कि सुभाष नगर आरओबी में थर्ड लेन को जोड़ा जाएगा। सुभाष नगर आरओबी पहुंचकर मंत्री सारंग ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थर्ड लेन बन जाने से BHEL से आ रहा यात्रियों को स्टेशन की तरफ आने के लिए लम्बा टर्न नहीं लेना होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

2 किमी का लंबा टर्न नहीं लेना होगा : मंत्री सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा फ्लाई ओवर विधानसभा है। हमने लगातार आरओबी और फ्लाई ओवर नरेला विधानसभा में बनवाए हैं। यह सुभाष नगर आरओबी का भी हमारा सपना साकार हुआ। कम से कम 7-8 लाख आबादी को रोज इसका फायदा मिला। जो BHEL साइड से ट्रैफिक आता था, उसको कहीं न कहीं एक लम्बा टर्न लेना होता था। इसलिए जब आरओबी डिजाइन हो रहा था, उसी समय मेरा ऐसा सोचना था कि इसमें थर्ड लेन भी होना चाहिए जो BHEL साइड के ट्रैफिक को कैटर करे। इस बार हमने बजट में वो प्रावधान करवा दिया और अब थर्ड लेन सुभाष नगर आरओबी पर बनेगा। आज मैंने उसका निरीक्षण किया है। बजट में आ गया है, डिजाइन बनकर तैयार हो गई है। लगभग यह एक महीने बाद हम इसका भूमिपूजन करने की स्थिति में रहेंगे। इससे आरओबी को बनाने का उद्देश्य है पूरा होगा। जो BHEL साइड से ट्रैफिक आता है, जिसको एमपी नगर, पुराने भोपाल, रेलवे स्टेशन जाना है उसको डेढ़ से दो किलोमीटर के लंबे राउंड से बजत होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button