राष्ट्रीय

तेलंगाना : पंखे से लटका मिला BJP नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

तेलंगाना के भाजपा नेता ज्ञानेंद्र प्रसाद हैदराबाद स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए हैं। भाजपा नेता की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचनी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मौत की वजफ साफ नहीं !

पुलिस ने बताया कि ज्ञानेंद्र प्रसाद के पर्सनल असिस्टेंट ने उन्हें पंखे से लटका पाया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। हालांकि, किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही अब तक आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता चल पाया है। ये घटना सोमवार की बताई जा रही है।

पंखे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक, मौत से पहले भाजपा नेता ने अपने PA से कहा था कि वह आराम करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें कोई डिसटर्ब ना करे। इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए। पुलिस के अनुसार, घटना का पता तब चला जब ज्ञानेंद्र प्रसाद का सहायक उन्हें नाश्ता देने उनके कमरे में गया और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद उसने कमरे की खिड़की के शीशे से झांक कर देखा तो प्रसाद को पंखे से झूलता पाया।

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button