भोपालमध्य प्रदेश

बुंदेलखंड को हवाई सफर की सौगात, इस तारीख से फिर शुरू होगी दिल्ली-खजुराहो के बीच फ्लाइट

भोपाल। दिल्ली से खजुराहो के बीच जल्द हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इसी के साथ बुंदेलखंड के लोगों को हवाई सफर की बड़ी सौगात मिली है। 18 फरवरी से यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें: रायपुर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर हमला, बोले- भारत का कोई नागरिक नहीं दे सकता ऐसा बयान


सांसद वीडी शर्मा ने जताया आभार

बता दें कि खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के प्रयासों खजुराहो के लोगों को यह सुविधा मिली है। दिल्ली से खजुराहो के बीच फिर फ्लाइट शुरू होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया ‘स्टार्ट अप एक्सपो’ का शुभारंभ; बोले- बड़ा सपना देखो, असंभव को बनाया जा सकता है संभव 


18 फरवरी से शुरू होगी विमान सेवा: सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। बोले, दिल्ली-खजुराहो के लिए 18 फरवरी से विमान सेवा की पुनः शुरुआत हो रही है। इससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन की सुविधा के साथ साथ पर्यटन और व्यवसाय में भी वृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग ने देखी काटजू अस्पताल की सुविधाएं, 5 टीकाकरण मोबाइल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे थे

गौरतलब है कि लंबे समय से हवाई सेवा की मांग की जा रही थी, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही सांसद ने भी इस बात को केन्द्रीय मंत्री तक पहुंचाया था। क्योंकि फ्लाइट सेवा नहीं होने से यहां विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे जिसकी वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहले चलती थी 3 फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, खजुराहो एयरपोर्ट से एयर इंडिया, जेट एयरवेज और किंगफिशर की फ्लाइट सर्विस चलती थी। फ्लाइट दिल्ली, वाराणसी होते हुए खजुराहो आती थी, जिससे विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन 2020 से यहां कोई इंटरनेशनल या डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं चल रही है।

ये भी पढ़ें: भिंड में मंदिर से चोरी हुए शनिदेव, पुलिस खोज लाई यमराज; मंदिर ट्रस्ट ने मूर्ति लेने से किया इनकार, जानें वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button