
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलती स्कूटी पर एक यंग कपल का रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी मामले में अब हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती नाबालिग बताई जा रही है। इन पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही युवक की गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
वीडियो में लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा था और लड़की उसकी गोद में बैठकर उसे गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई थी।
हेलीकॉप्टर क्रैश में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 16 की मौत, बिल्डिंग से टकराकर हुआ क्रैश

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक हेलीकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री सहित 16 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसा कीव के करीब स्थित ब्रोवेरी शहर में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृह मंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने कहा कि, मरने वालों में आंतरिक मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
दिल्ली में IIT के सामने 2 स्टूडेंट को कार ने रौंदा, एक की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली आईआईटी के सामने एसडीए मार्केट के पास मंगलवार रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार ने सड़क पार कर रहे आईआईटी के दो छात्रों को रौंद दिया। कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मरने वाला अशरफ नवाज खान (30) और घायल अंकुर शुक्ला (29) दोनों आईआईटी में पीएचडी स्टूडेंट हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कार चालक की पहचान हो गई है, उसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर के सांवेर इलाके में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या
इंदौर। सांवेर इलाके में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम गुरुदत्त बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हत्या की बात सामने आई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : सांवेर इलाके में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या। मृतक का नाम गुरुदत्त बताया जा रहा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हत्या की बात सामने आई। आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस।@Dial100_MP #MPNews #AutoDriver #Crime #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nLYZlk3Mcz
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 18, 2023
शहडोल में मिला महिला का अर्धनग्न शव, शरीर पर हैं चोट के निशान
शहडोल। कोतवाली क्षेत्र के चंदही रोड में महिला का अर्धनग्न शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मृतका जिला मुख्यालय की रहने वाली बताई जार रही है। बता दें कि, 4 दिन पहले जिले में 92 वर्षीय महिला के साथ जंगल में रेप का मामला सामने आया था।
#शहडोल : कोतवाली क्षेत्र के चंदही रोड में महिला का अर्धनग्न शव मिला। शरीर में चोट के निशान।जिला मुख्यालय की रहने वाली बताई जार रही मृतका। 4 दिन पहले जिले में 92 वर्षीय महिला के साथ जंगल में रेप का मामला सामने आया था।#MPPolice #MPNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 18, 2023
काबुल से आज दिल्ली पहुंचेंगे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम 2 स्वरूप
काबुल। अफगान सिख समुदाय के 3 सदस्यों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम 2 स्वरूप काबुल से दिल्ली लाए जा रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा आयोजित एक गैर-अनुसूचित काम एयर फ्लाइट आज काबुल से दिल्ली पहुंचेगी। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, मैं अफगानिस्तान सरकार और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को उसकी पवित्रता के अनुसार स्थानांतरित करने के लिए सुगम मार्ग और प्रोटोकॉल की सुविधा प्रदान की।
#WATCH | Kabul:A non-scheduled Kam Air flight, organised by Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee Amritsar,to arrive in Delhi from Kabul today. Last 2 Saroop of Sri Guru Granth Sahib onboard with 3 members of Afghan Sikh community: Puneet Singh Chandhok, Pres Indian World Forum pic.twitter.com/A6rumtCQdd
— ANI (@ANI) January 18, 2023