
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, बाद में मुठभेड़ तीनों आतंकी मारे गए। ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए।
दो आतंकियों की पहचान हुई
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे। जिसमें से दो आतंकियों की पहचान हो गई है। आतंकी लतीफ लोन शोपियां का रहने वाला था, जो कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या में शामिल था। वहीं, अनंतनाग का उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। फिलहाल, तीसरे आतंकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
AK-47 समेत हथियार बरामद
आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और देखते ही देखते लश्कर के तीन आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल, पुलिस अब भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।
अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 स्थानीय आतंकी थे। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं।
बता दें कि इस साल अब तक 21 टारगेट किलिंग हो चुकी हैं। इनमें कश्मीरी पंडित, राज्य के बाहर से आए मजदूर और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस साल अलग-अलग आतंकी हमलों में 9 हिंदुओं की जान जा चुकी है।
Among 03 neutralised local #terrorists, 02 identified as Lateef Lone of #Shopian, involved in #killing of a Kashmiri Pandit Shri Purana Krishna Bhat & Umer Nazir of Anantnag, involved in killing of Till Bahadur Thapa of Nepal. 01 AK 47 rifle & 2 pistols recovered: ADGP Kashmir https://t.co/XhGKmLEfuv
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 20, 2022
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर