क्रिकेटखेल

IND vs NZ: पहला टी-20 आज, जानें कब और कहां देखें मैच

टी-20 के साथ रोहित और द्रविड़ युग में नई शुरुआत करेगी टीम इंडिया

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है। बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी-20 खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रवि़ड़ की अगुआई में खेलेगी। अगला वर्ल्ड कप भी 11 महीने के अंदर ही होने वाला है और भारत और न्यूजीलैंड के पास यह सीरीज उस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी तैयार करने का अवसर है।

टीम इंडिया में दिखा जोश

प्रैक्टिस सेशन के दौरान द्रविड़ युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रैक्टिस की तस्वीर भी शेयर की है। रोहित अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ खिलाड़ियों को गाइड करते नजर आए। बीसीसीआई ने इसके कैप्शन में लिखा है- नए रोल, नए चैलेंज और नई शुरुआत। प्रैक्टिस के पहले दिन नए कोच द्रविड़ और नए टी-20 कप्तान रोहित के अंदर टीम इंडिया में जोश दिखा। वीडियो में द्रविड़ खिलाड़ियों को थ्रो डाउन करते दिखे। वहीं, रोहित बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखे।बुधवार को पहले टी-20 के बाद टीम इंडिया 19 नवंबर को रांची में दूसरा और 21 नवंबर को कोलकाता में तीसरा टी-20 खेलेगी।

शाम 7 बजे से शुरू होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच टास शाम साढ़े 6 बजे होगा।

यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हॉटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

टीम न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

खेले की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button