
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल प्रोग्राम के जून-2023 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इस बार भोपाल से तीन स्टूडेंट्स कंपनी सेक्रेटरी बने। मान्या श्रीवास्तव ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में ऑल इंडिया रैंक 3 और मयंक कुमार रघुवंशी ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में ऑल इंडिया रैंक 12 अर्जित की। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पास करने वाले विद्यार्थी प्रोफेशनल प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन सभी मॉड्यूल्स के लिए 30 नवंबर तक करा सकते हैं। भोपाल चेप्टर एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के न्यू सिलेबस के लिए क्लासेज आयोजित कर रहा है। भोपाल से सीएस बनने वाले छात्रों में अलिशा जैन और अजय परमार भी शामिल हैं।
सीएस एग्जाम में हर बार मिली ऑल इंडिया रैंक
मैंने सीएस फाउंडेशन में भी ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की थी और जब एग्जीक्यूटिव में पहुंचीं तब भी ऑल इंडिया रैंक-1 मिली। अब मुझे प्रोफेशनल में एआईआर-3 मिली है तो मेरी मेहनत सफल हो गई। मैंने हर दिन कम से कम 10 घंटे पढ़ाई की, इसमें रिवीजन, ऑनलाइन क्लास और प्रैक्टिस टाइम शामिल रहा। प्रोफेशनल में नौ सब्जेक्ट थे जिसमें से पांच की मैंने ऑनलाइन क्लास ली बाकी सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की। मैंने आईसीएसआई के मॉड्यूल बहुत अच्छे से पढ़े जिन्हें कई बार स्टूडेंट्स नजरअंदाज कर देते हैं। -मान्या श्रीवास्तव, सीएस