अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

CBSE Board Exam Date Sheet : CBSE ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल किया जारी, जानें कब से हैं एग्जाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा- परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो।

12वीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि व्यापक संख्या में विषय होने के चलते परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि दो अलग-अलग विषय चुनने वाले छात्रों की परीक्षा एक ही दिन नहीं पड़े। 15 फरवरी को 10वीं कक्षा के लिए पांच विषयों- पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा की परीक्षा होगी। इसी तरह, 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा के पहले दिन चार विषयों- उद्यमिता, कोकबोरोक, पूंजी बाजार परिचालन और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक परीक्षा होगी।

आज की अन्य खबरें…

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक हादसा, हेड कांस्टेबल सहित तीन की मौत; 2 घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी पर अपने घर (गाजीपुर) गये त्यागी सोमवार को ड्यूटी के लिए कार से अपनी पत्नी, दो बेटों के साथ वापस बहराइज आ रहे थे। करीब एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी और हादसा हो गया। मृतकों की पहचान गाजीपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी (50), उनके बेटे बासू (दो), बहराइच निवासी और उनकी कार के चालक याकूब के रूप में हुई है। सुरेश बहराइच जिले के रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।

पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर हमला, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में मंगलवार सुबह पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए और करीब 28 अन्य घायल हो गए। जिला आपातकालीन अधिकारी अवैस बाबर के हवाले से बताया गया कि यह घटना डीआई खान की तहसील दरबान में हुई। घटना की सूचना मिलते ही, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचकर, घायलों को डेरा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों ने हमले के लक्ष्य की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और नागरिकों और सुरक्षा बलों दोनों पर हमलों की निंदा करते हुए, इसे अक्षम्य बताया। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया। घायलों के ठीक होने की भी प्रार्थना की।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED विस्फोट, डीआरजी का जवान घायल; दो दिन में दूसरी घटना

सुकमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में मंगलवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना आज सुबह किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के सालेतोंग गांव के पास हुई। सोमवार को भी इसी तरह के विस्फोट में दो जवान घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को सुरक्षा देने के लिए आज माओवादियों के गढ़ सालेतोंग में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक नया शिविर स्थापित किया गया है। शिविर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिंतलनार-किस्टाराम मार्ग पर स्थित है। यह शिविर क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियान चलाने में भी महत्वपूर्ण होगा। शिविर स्थापित करने से पहले, सुरक्षा बल के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था। इस दौरान जवान बारूदी सुरंग कि भी खोज कर रहे थे। इलाके में तलाश अभियान जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button