
एंटरटेनमेंट डेस्क। कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हिंदी सिनेमा के जाने माने गायक कैलाश खेर पर हमला किया गया। कॉन्सर्ट में स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान भीड़ में मौजूद शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर अटैक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
हम्पी फेस्टिवल के दौरान हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को कैलाश खेर हम्पी उत्सव में गाना गा रहे थे। इसी दौरान 2 लड़के कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगे। गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी गायक के स्वास्थ्य के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कैलाश ने ट्विट कर दी थी इवेंट की जानकारी
इस इवेंट में जाने की जानकारी कैलाश ने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।’
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
27 जनवरी को शुरू हुआ था हम्पी फेस्टिवल
तीन दिन का हम्पी फेस्टिवल 27 जनवरी को शुरू हुआ था और 29 जनवरी तक चला। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार शाम को इसका उद्घाटन किया गया था। इस इवेंट में कैलाश से पहले कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया, जैसे कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात। इनके अलावा बॉलीवुड से अरमान मलिक भी इसमें शामिल हुए।