
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित भंवरकुआ थाने क्षेत्र में बीजेपी समर्थकों के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। देर रात क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी विधायक मधु वर्मा के घर पर हमला कर दिया गया। हमले में घर की महिलाएं और कुछ पुरुष घायल हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौकर पर पहुंची, जहां आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस द्वारा मामला में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसके फरियादी की शिकायत पर 5 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादियों ने पुलिस से शिकायत की और कहा- देर रात बीजेपी का समर्थन करने वाले एक परिवार पर कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश शिंदे, दिनेश मल्हार, अंकित नामदेव सहित कुछ बदमाशों ने सोनू खिल्लारी, अरविन्द खिल्लारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के समय बीजेपी के सोनू और अरविन्द दोनों घर के पास थे, तभी कांग्रेस के सतीश, दिनेश और उसके साथी पालदा के हनुमान मंदिर आए और चाकू से हमला कर दिया। घर नजदीक होने के कारण परिवार ने आवाज सुनी और बचाने के लिए घर बहार आए, तब तक सोनू और अरविन्द को चाकू लग चुके थे। जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, घटना में घर की महिलाओं को भी कुछ मामूली चोट आई है।
चुनावी रंजिश!
शिवानी खिल्लारी ने बताया की देर रात 11 बजे घर के पास आकर चुनावी रंजिश के चलते सतीश शिंदे और दिनेश मल्हार, अंकित नामदेव उनके परिवार के सदस्यों पर इसलिए हमला आकर दिया। क्योंकि, विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के मधु वर्मा को सपोर्ट किया था।
(इनपुट – हेमंत नागले)